Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2025 02:48 PM

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है।
लुधियानाः सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। दरअसल, लुधियाना के मॉडल टाउन इलाके में नशे में धुत स्कूटी सवार बदमाश ने पीछा करते महिला का पर्स छीन लिया। महिला ने भी बदमाश के साथ पूरा मुकाबला किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तस्वीर में देख सकते है कैसे महिला मुंह के बल ज़मीन पर गिरी पड़ी है लेकिन उसने पर्स नहीं छोड़ा। इतने में बदमाश भाग गया लेकिन कुछ देर बाद वह दोबारा स्कूटी पर लौटा और पर्स छीनकर फरार हो गया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। खून से लथपथ महिला को लोगों ने तुरंत प्राथमिक इलाज दिया, लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर थी। महिला के दांत टूट गए और सिर पर गंभीर चोट आई।
महिला की पहचान अलका के रूप में हुई है, जो इस समय DMC अस्पताल के ICU में भर्ती है। वहीं घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।