सगे भाई-बहन ने किया बड़ा कांड, कारनामा सुन नहीं होगा यकीन

Edited By Vatika,Updated: 15 Aug, 2025 03:13 PM

fraud in ludhiana

कई बार मोहल्ले वालों को साथ लेकर भी उसने पैसे मांगे, लेकिन आखिर में

साहनेवाल: सगे भाई-बहन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को पहले दोस्ती के जाल में फंसाया और बाद में क्रोएशिया भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करके उसे धमकाने लगे। इस संबंध में थाना साहनेवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई-बहन समेत 4 व्यक्तियों के खिलाफ तलाश शुरू कर दी है।

थानेदार गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई शिकायत में सोनिया पुत्री राल, निवासी मकान नंबर 23, गली नंबर 1, प्रेम कॉलोनी, वार्ड नंबर 14, नंदपुर साहनेवाल ने कहा कि उसके पड़ोस में अमनदीप कौर उर्फ अमनी और उसका भाई इंदरजीत सिंह रहते हैं, जो लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। पीड़िता सोनिया ने बताया कि उसने अमनदीप कौर से विदेश जाने के बारे में बात की। अमनदीप ने उसे अपने भाई इंदरजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी प्रेम कॉलोनी, नंदपुर साहनेवाल से मिलवाया। सोनिया ने कहा कि वह, उसके माता-पिता और भाई ने इंदरजीत सिंह और अमनदीप कौर से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि वे उसे क्रोएशिया भेज सकते हैं, जहां वेयरहाउस में पैकिंग का काम मिलेगा और खर्च करीब 12 लाख रुपये होगा।

सोनिया के मुताबिक, इंदरजीत ने उसे एक तीसरे व्यक्ति से फोन पर बात भी करवाई, जिसने भरोसा दिलाया कि अगर वीज़ा नहीं लगा, तो सिर्फ एम्बेसी फीस काटकर बाकी पैसे वापस कर दिए जाएंगे। सोनिया ने कहा कि पड़ोसी और मोहल्ले के होने के कारण उसने उन पर भरोसा कर लिया और अलग-अलग तारीखों पर करीब साढ़े 11 लाख रुपये दे दिए। सोनिया ने बताया कि उसके पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब क्रोएशिया एम्बेसी से उसे फोन आया कि उसका वीज़ा रद्द हो गया है और पासपोर्ट वापस ले जाए। पासपोर्ट के साथ एक रिफ्यूज़ल लेटर भी मिला, जिसमें वीज़ा रद्द करने का कारण क्लॉज नंबर 8 लिखा था — यानी फर्जी और जाली दस्तावेज जमा करवाना। जब उसने इंदरजीत और अमनदीप से वीज़ा रद्द होने और पैसों की वापसी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कई बार मोहल्ले वालों को साथ लेकर भी उसने पैसे मांगे, लेकिन आखिर में आरोपियों ने कहा — "जो करना है कर लो, हम पैसे नहीं लौटाएंगे। अगर दोबारा हमारे घर पैसे मांगने आई, तो तुम्हारा नुक़सान कर देंगे।" पूरी जांच के बाद थाना साहनेवाल पुलिस ने आरोपी इंदरजीत सिंह, उसकी बहन अमनदीप कौर, लखविंदर सिंह निवासी आबादी काकोवाल, लुधियाना और गुरप्रीत सिंह, मालिक जी.एस. इमिग्रेशन, अमलोह रोड, खन्ना के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!