Edited By Kamini,Updated: 06 Aug, 2025 04:56 PM

इस मामले में, पब्लिक एक्शन कमेटी द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण में दायर मामले में यह मुद्दा उठाया गया है।
लुधियाना (हितेश): महानगर के विभिन्न इलाकों में ग्रीन बेल्ट की जगह निर्माण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए एनजीटी ने डीसी की अध्यक्षता वाली समिति से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में, पब्लिक एक्शन कमेटी द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण में दायर मामले में यह मुद्दा उठाया गया है कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और ग्लाडा द्वारा एक क्षेत्र के विकास के दौरान बनाए गए पार्कों के अलावा, नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान में चिह्नित ग्रीन बेल्ट की जगह पर भी निर्माण किए जा रहे हैं।
इनमें 25 वेरका बूथ, आम आदमी क्लिनिक, लाइब्रेरी आदि के अलावा चांद सिनेमा के पास बन रहा वेडिंग ज़ोन शामिल है, जिसके निर्माण को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के विरुद्ध बताया गया है। इसके साथ ही, समिति ने मांग की है कि नगर निगम, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और ग्लाडा को ग्रीन बेल्ट और पार्क की लोकेशन ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया जाए, जिसके मद्देनजर एनजीटी ने डीसी की अध्यक्षता वाली संयुक्त समिति से रिपोर्ट मांगी है।
इसमें पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे शिकायत का जमीनी स्तर पर सत्यापन कर अतिक्रमण हटाएं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई भी करें।इससे पहले पीएसी द्वारा दर्ज केस पर नगर निगम को सराभा नगर में लायर वैली की जगह पर बने बीएंडआर ब्रांच के दफ्तर को गिराना पड़ा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here