Edited By Urmila,Updated: 04 Aug, 2025 10:12 AM

संजीव अरोड़ा ने विधानसभा सदस्य और उसके बाद पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त होने के कारण हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड और समूह की अन्य 8 कंपनियों के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
लुधियाना (जोशी): संजीव अरोड़ा ने विधानसभा सदस्य और उसके बाद पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त होने के कारण हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड और समूह की अन्य 8 कंपनियों के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। अरोड़ा ने रविवार को हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड के निदेशक मंडल को एक त्यागपत्र के माध्यम से इस आशय की सूचना दी जिसमें कहा गया कि उन्होंने 3 अगस्त, 2025 से हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में विधानसभा सदस्य के रूप में उनके चुनाव के परिणामस्वरूप 23 जून, 2025 को पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सेवा करने की विशिष्ट ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस उच्च सार्वजनिक पद को ग्रहण करने के लिए पंजाब राज्य और उसके लोगों की सेवा के प्रति उनका अविभाजित ध्यान और अटूट प्रतिबद्धता आवश्यक है। सर्वोपरि जनहित और संवैधानिक जिम्मेदारियों के मद्देनज़र न केवल यह मेरा कर्त्तव्य है, बल्कि कंपनी में प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहना मेरे लिए स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य भी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here