Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2025 11:37 AM

टैलीग्राम पर शुरू हुई एक सामान्य-सी दोस्ती कब एक युवती के लिए डरावना सपना
लुधियाना (राज): टैलीग्राम पर शुरू हुई एक सामान्य-सी दोस्ती कब एक युवती के लिए डरावना सपना बन जाएगी, उसने कभी सोचा भी नहीं था। आरोपी युवक ने पहले तो युवती को बातों में फंसाया, फिर मिलने के बहाने पार्क बुलाकर अश्लील हरकतें कीं और सारी करतूत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लोहारा के ढिल्लों नगर निवासी आशु के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
पीड़िता युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी आरोपी आशु से टैलीग्राम पर दोस्ती हुई थी। फरवरी 2023 में उसने युवती को चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर-32 के एक स्कूल के सामने पार्क में मिलने के लिए बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो आरोपी ने जबरन उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर भी वह नहीं माना, बल्कि सारी हरकतों का वीडियो बना ली और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। घटना के बाद डर के मारे पीड़िता ने आरोपी से दूरी बना ली और बातचीत बंद कर दी। इस बीच कुछ समय बाद उसकी सगाई हो गई। जैसे ही आरोपी को इसकी भनक लगी, उसने वह अश्लील वीडियो युवती के मंगेतर और परिवार वालों को भेज दी। वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मंगनी टूट गई।
परिवार वालों ने जब युवती से पूछा तो उसने सारी सच्चाई बता दी। इसके बाद परिजनों ने उसे साथ लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी के फोन से और भी डाटा बरामद हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस साइबर सेल की मदद से यह भी पता लगा रही है कि क्या आरोपी ने वीडियो और जगहों पर भी भेजी थी।