Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jul, 2025 08:12 PM

गुरु नानक स्टेडियम में बनाए गए बास्केटबॉल कोर्ट की छत में लीकेज को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।
लुधियाना : गुरु नानक स्टेडियम में बनाए गए बास्केटबॉल कोर्ट की छत में लीकेज को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। नोटिस में छत की खराब चादरों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नगर निगम कमिश्नर-कम-लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (LSCL) के सीईओ आदित्य डेचालवाल ने निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के लिए एक जांच कमेटी का गठन भी किया है।
इस कमेटी में नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर परमदीप सिंह को चेयरमैन बनाया गया है जबकि निरीक्षण इंजीनियर श्याम लाल गुप्ता और कार्यकारी इंजीनियर अरविंद कुमार सदस्य हैं। ठेकेदार को दिए गए नोटिस में बताया गया है कि हाल ही में किए गए निरीक्षण के दौरान बास्केटबॉल कोर्ट की छत में लीकेज पाई गई थी, जो छत की खराब चादरों की वजह से हुई। यह ठेकेदार की खराब कारीगरी और लापरवाही को दर्शाता है।
यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी प्रोजेक्ट में देरी को लेकर ठेकेदार पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। अब अधिकारियों ने ठेकेदार को दोबारा सख्त निर्देश दिए हैं कि वह सुधारात्मक कदम उठाए और छत की खराब चादरों को बदले, अन्यथा समय सीमा के भीतर काम पूरा न करने और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम कमिश्नर डेचलवाल ने कहा कि वे शहरभर में चल रहे विकास कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं और कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।