Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2025 02:46 PM

सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने मशहूर डॉक्टर और वकील
लुधियाना (राज): लुधियाना के सिविल लाइंस इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने मशहूर डॉक्टर और वकील डॉ. सुमित सोफत पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। थाना डिवीजन नंबर 8 में दर्ज करवाई गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से डॉ. सुमित के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उनके दो बच्चे भी हैं।
पीड़िता के अनुसार, जब उसने डॉक्टर से शादी की बात की तो वह उससे बचने लगा। कुछ समय पहले उसे यह भी पता चला कि डॉक्टर पहले से शादीशुदा है। जब उसने डॉक्टर से अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने को कहा, तो उसने पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने दिल दहला देने वाला आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2025 की रात, डॉक्टर ने नशे की हालत में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने उसे बेरहमी से पीटा।
डॉक्टर की हैवानियत यहीं नहीं रुकी, उसने महिला के गुप्तांग में एक खाली बीयर की बोतल डाल दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भागने में कामयाब रही, जिसके बाद उसने गुरुद्वारा साहिब में रात बिताई और अगले दिन 27 जुलाई को वह पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने तुरंत महिला के बयान दर्ज कर डॉ. सुमित सोफत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।