Edited By Vatika,Updated: 17 Jul, 2025 09:47 AM

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है।
पंजाब डेस्क: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। दरअसल, भारी बारिश के चलते श्री अमरनाथ यात्रा को आज 17 जुलाई 2025 के लिए पाहलगाम और बालटाल दोनों बेस कैंपों से स्थगित कर दिया गया है।
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रा मार्गों पर मरम्मत और बहाली कार्य की आवश्यकता पड़ी है। इसके लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) ने दोनों रास्तों पर अपने जवानों और मशीनरी को तैनात कर दिया है, ताकि 18 जुलाई से यात्रा को फिर से शुरू किया जा सके। डिविजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार भिदुरी ने बताया, "पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ट्रैकों पर आपात मरम्मत कार्य जरूरी हो गया है। इसलिए आज किसी भी यात्री को दो बेस कैंपों से पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।"
हालांकि, पंजतमी कैंप में बीती रात ठहरे यात्रियों को BRO और माउंटेन रेस्क्यू टीमों की निगरानी में बालटाल की ओर नीचे आने की अनुमति दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि, "अगर मौसम अनुकूल रहा तो यात्रा कल यानी 18 जुलाई से दोबारा शुरू की जाएगी।" अब तक 2.47 लाख से अधिक श्रद्धालु श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।