Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 10:59 PM

गत सप्ताह स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में डेंगू का लारवा ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया, जिसके तहत 92 घरों के अलावा 10 पुलिस थानों में भी डेंगू का लारवा पाया गया, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नष्ट कर दिया।
लुधियाना (सहगल): गत सप्ताह स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में डेंगू का लारवा ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया, जिसके तहत 92 घरों के अलावा 10 पुलिस थानों में भी डेंगू का लारवा पाया गया, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नष्ट कर दिया। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना था की बरसात के दिनों में लोगों को अपने घरों तथा कार्यालयों में बारिश का पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर डेंगू का लारवा मिला है। वह एडल्ट मच्छर भी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि मच्छर का लारवा मिलने के बाद वहां पर अभी तक नगर निगम द्वारा फॉगिंग का कोई इंतजाम नहीं किया गया और ना ही वहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोकल स्प्रे किया गया है, लिहाजा 92 घरों के साथ-साथ 10 पुलिस थानों में भी डेंगू के फैलने का डर बरकरार है।
पुलिस अधिकारी हुए सजग, होने लगे डेंगू के प्रति जागरूक
10 पुलिस थानों में डेंगू का लारवा मिलने के उपरांत पुलिस अधिकारी भी अब जागरुक होते दिखाई दे रहे हैं और वह डेंगू के मच्छर के बारे में जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं, ताकि बचाव किया जा सके। सिविल सर्जन डॉ. रमणदीप कौर ने कहा, “कई पुलिस थानों में लारवा का मिलना यह दर्शाता है कि डेंगू से बचाव के लिए हर जगह सतर्कता जरूरी है। मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जनता और संस्थानों को मिलकर कार्य करना होगा।”उल्लेखनीय है कि इस मूहिम में 352 स्वास्थ्य टीमों ने भाग लिया था।
कैसे करें बचाव
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बरसात के दिनों में अपने घर अथवा कार्यालय में बारिश का पानी न रुकने दे घरों तक अथवा कार्यालय में लगे कुलरों में से पानी निकाल दे अथवा उसे सप्ताह में एक दिन पानी निकाल कर साफ कर दें और सुखा रखें इसके अलावा घरों में छत पर पड़े कबाड़ बर्तनों के अलावा पौधों के गमले, थानों में कबाड़ की तरह तरह खड़े वाहन साफ सफाई का अभाव डेंगू के मच्छर के पनपने के प्रबल आसार पैदा करता है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बारिश के साफ रुके हुए पानी में मिट्टी का तेल अथवा डीजल डाल दे और सप्ताह में एक बार सप्रे करें विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू का मच्छर जिससे टाइगर मॉस्किटो भी कहा जाता है, के शरीर व टांगों पर सफेद धब्बे होते हैं, यह मच्छर अधिकतर दिन में काटता है और बोतल के ढक्कन में बारिश के रुके हुए पानी में भी पैदा हो सकता है।
इस मुहिम में सिविल सर्जन कार्यालय के सभी प्रोग्राम अफसरो ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कार्यवाही की निगरानी की। इस अभियान में असिस्टेंट मलेरिया अधिकारी मनप्रीत सिंह, दलबीर सिंह और बलविंदरपाल सिंह, तथा मल्टीपर्पज़ हेल्थ सुपरवाइज़र प्रेम सिंह, सतिंदर सिंह और सरबजीत सिंह ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि एंटी-डेंगू अभियान आने वाले दिनों में और तेज़ी से जारी रहेगा।