Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 07:31 PM

एक महीने की गर्मी की छुटियां खत्म होने के बाद सभी सरकारी स्कूल खुले को अभी 10 दिन भी नहीं बीते हैं कि स्कूल इंचार्ज कक्षाएं संभालने की बजाय स्कूलों से ही गैर हाजिर हैं।
लुधियाना (विक्की): एक महीने की गर्मी की छुटियां खत्म होने के बाद सभी सरकारी स्कूल खुले को अभी 10 दिन भी नहीं बीते हैं कि स्कूल इंचार्ज कक्षाएं संभालने की बजाय स्कूलों से ही गैर हाजिर हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को डीईओ एलिमेंट्री रविंदर कौर द्वारा किए गई औचक निरीक्षण में सामने आया, जहां भमा कलां स्कूल का हेड टीचर ही स्कूल से गायब मिला। डीईओ ने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल भम्मा कलां में निरीक्षण के दौरान स्कूल इंचार्ज गुलशन कुमार गैरहाज़िर पाया गया जबकि हिदायतों के बावजूद स्कूल की साफ-सफाई व्यवस्था चरमराई पाई गई, वहीं पढ़ाई का माहौल भी ठीक नहीं था। मिड-डे मील की रसोई में भी काफी गंदगी पाई गई और बच्चों को दिए जाने वाला खाना भी सही तरीके से नहीं बना हुआ था।
इस लापरवाही को देखते हुए इंचार्ज गुलशन कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनकी गैरहाज़िरी और स्कूल प्रबंधन में लापरवाही के चलते दिया गया है। इस दौरान माछीवाड़ा-2 ब्लॉक के सरकारी प्राइमरी स्कूल अड़ियाणा में चेकिंग की गई, जहां कक्षाएं, वाशरूम, किचन आदि बहुत ही साफ-सुथरे पाए गए। सभी अध्यापक अपनी-अपनी कक्षाओं में उपस्थित थे और पढ़ाई का माहौल भी बहुत अच्छा था। मिशन समर्थ के तहत बच्चों की टेस्टिंग भी की गई, जिसमें बच्चों का स्तर संतोषजनक पाया गया।

अध्यापकों को घर घर जाकर सर्वेक्षण के निर्देश
दाखिला मुहिम के तहत मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी ने एक बच्चे का दाखिला भी करवाया। दोनों स्कूलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया जाए और स्कूल में दाखिले बढ़ाए जाएं। मिशन समर्थ के अंतर्गत बच्चों के स्तर के अनुसार ग्रुप बनाकर पढ़ाई सुनिश्चित की जाए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और मिड डे मील में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
