Ludhiana में आतंकी हमले की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा एजैंसियां हुई अलर्ट

Edited By Vatika,Updated: 28 Aug, 2025 08:59 AM

ludhiana threat call

शहरभर में सुरक्षा इंतजाम देखकर साफ है कि पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती।

लुधियाना (राज): शहर में आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजैंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ आतंकी संगठनों ने ई-मेल के जरिए महानगर की सरकारी बिल्डिंग को निशाना बनाने की चेतावनी दी है। इस इनपुट के बाद पुलिस ने पिछले दो दिनों से शहर भर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह रूटीन चैकिंग है लेकिन शहरभर में सुरक्षा इंतजाम देखकर साफ है कि पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्पैशल नाके लगाकर चैकिंग शुरू कर दी है। साथ ही पैट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। जगराओं पुल, पोस्ट ऑफिस, बी.एस.एन.एल. बिल्डिंग, डी.आई.जी. कोठी, सर्किट हाऊस और फिरोजपुर रोड एलिवेटेड पुल समेत कई सरकारी दफ्तरों और संवेदनशील ठिकानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लुधियाना जैसे बड़े औद्योगिक शहर में आतंकी खतरे की सूचना से पुलिस भी सकते में है और सुरक्षा एजेंसियां अब हर हरकत पर पैनी नजऱ रख रही हैं। यहा बता दें कि यह पहले बार नहीं है कि महानगर के सरकारी बिल्डिंगों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, ऐसी धमकियां पहले भी कई बार मिल चुकी हैं।

हाईवे पर बने थानों की पुलिस को भी सतर्क रहने के लिए कहा
आतंकी
 हमले के धमकी मिलने के बाद जहां शहर की कई सरकारी बिल्डिंगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं कमिश्नरेट पुलिस ने थानों की सुरक्षा नहीं बढ़ाई है। हाईवे पर बने थानों की सुरक्षा को खास तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि हाईवे थानों में लाडोवाल, सलेम टाबरी, डिवीजन नंबर-6, साहनेवाल, डेहलों, डिवीजन नंबर-5, डिवीजन नंबर-3, जमालपुर, कुमकलां, मोती नगर, मेहरबान और शहर की कई चौकियां आती हैं। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिए।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!