Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jul, 2025 07:52 PM

थाना जोधेवाल के अधीन आते मोहल्ला आनंदपुरी में बीती रात एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है।
लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल के अधीन आते मोहल्ला आनंदपुरी में बीती रात एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाने वाले पवन कुमार ने बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया और इसी दौरान लोगों ने उसे बताया कि उसकी दुकान के अंदर आग लग गई है जिसके बाद इलाके के लोगों ने मिलकर आज को बुझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना थाना जोधेवाल की पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर थाना जोधेवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी को आग बुझाने के लिए बुलाया गया परंतु गली छोटी होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि करीब 1 घंटे बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। दुकान के मालिक पवन कुमार ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से यहां पर इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाता है जिसमें एसी रिपेयर करने के साथ-साथ अन्य बिजली की रिपेयर का काम करता है। आग लगने के कारण दुकान के अंदर पड़ा उसका सारा सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है।