Edited By Urmila,Updated: 13 Aug, 2025 01:31 PM

लिस कमिश्नर लुधियाना स्वप्न शर्मा द्वारा आए दिन महानगर के अलग-अलग इलाकों में जाकर सरेआम लोगों को दुकानों के अंदर बिठाकर शराब पिलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
लुधियाना (अनिल) : पुलिस कमिश्नर लुधियाना स्वप्न शर्मा द्वारा आए दिन महानगर के अलग-अलग इलाकों में जाकर सरेआम लोगों को दुकानों के अंदर बिठाकर शराब पिलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी तरफ थाना जोधेवाल के अधीन आते नूरवाला रोड पर कई दुकानदार अपनी दुकानों में लोगों को बिना किसी रोक-टोक के सरेआम शराब पिलाते हुए देखे जा सकते हैं। यहा पर उक्त दुकानदारों द्वारा पुलिस कमिश्नर के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है परंतु नाजायज तरीके से दुकानों में शराब पिलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने वाला पुलिस और एक्साइज विभाग अपनी आंखें बंद करके कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते अवैध तरीके से दुकानों में शराब पिलाने वाले दुकानदारों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि नूरवाला रोड पर शराब के ठेके के साथ शराब पिलाने के लिए एक्साइज विभाग द्वारा अहाते की मंजूरी दी जाती है परंतु इस जगह पर एक्साइज विभाग द्वारा आहाते के साथ-साथ अन्य दुकानों पर भी शराब पिलाने कि दुकानदारों को डील दी गई हुई है जिसके कारण इस इलाके में सरेआम कई दुकानदार कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी दुकानों में लोगों को बिठाकर शराब पिला रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने अपनी दुकानों में नाजायज तरीके से लोगों को शराब पिलाई जा रही है उक्त दुकानों द्वारा एक्साइज विभाग की मिलीभुगत के कारण शराब के ठेके चलाने वाले को प्रतिदिन के हिसाब से किस्त दी जा रही है जो की सरेआम एक्साइज विभाग के नियमों के उलट है।
वहीं दूसरी तरफ नूरवाला रोड पर जो शराब के ठेके खोले गए हैं। उन शराब के ठेकों के बाहर लोग सरेआम खड़े होकर शराब पीते हुए दिखाई देते हैं परंतु इन शराब के ठेके के बाहर खड़े होकर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कोई भी विभाग कानूनी कार्रवाई करने की तरफ रति भर भी ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते इस इलाके में सरेआम कानून की उल्लंगना होती दिखाई दे रही है। अब इन दुकानदारों पर पुलिस विभाग द्वारा मेहरबानी की जा रही है या एक्साइज विभाग की मिली भुगत के चलते दुकानों पर लोगों को शराब परोसी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि नूरवाला रोड पर पुलिस कमिश्नर के आदेश शायद लागू नहीं होते हैं जिसके चलते इस इलाके में प्रतिदिन दुकानदारों द्वारा कानून की उल्लंघना की जा रही है। अब आने वाला वक्त ही बताएगा की नाजायज तरीके से शराब पिलाने वाले दुकानदारों और ठेके के बाहर खड़े होकर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस या एक्साइज विभाग कोई कानूनी कार्रवाई करेगा या नहीं ?
कानून की उल्लंघना करने वाले किसी भी व्यक्ति को बखशा नहीं जाएगा : एडीसीपी चौधरी
जब उक्त मामले संबंधी एडीसीपी नॉर्थ दविंदर कुमार चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कानून की उल्लंघना करने वाले किसी भी व्यक्ति को बखशा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं था अब वह खुद इस मामले पर सख्ती से करवाई करेंगे और अगर कोई व्यक्ति बिना परमिशन के दुकानो में नाजायज तरीके से शराब पिलायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here