Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jul, 2025 07:45 PM

शहर के स्कूलों के बाहर ट्रैफिक जाम और संभावित दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए संचालकों को स्कूल खुलने और छुट्टी के समय 10-10 ट्रैफिक मार्शल या वॉलिंटियर तैनात करने की हिदायत दी गई है।
लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): शहर के स्कूलों के बाहर ट्रैफिक जाम और संभावित दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए संचालकों को स्कूल खुलने और छुट्टी के समय 10-10 ट्रैफिक मार्शल या वॉलिंटियर तैनात करने की हिदायत दी गई है। इसके लिए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आज अपने ऑफिस में शहर के प्रमुख स्कूलों के संचालकों और नुमाइंदों के साथ बैठक आयोजित की। पुलिस कमिश्नर द्वारा संचालकों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक में स्कूल संचालकों को स्पष्ट हिदायत जारी की गई है कि वह स्कूल खुलने और बंद होने के समय ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए 10 ट्रैफिक मार्शल या वालंटियर ट्रैफिक प्रबंधन में सहायता के लिए तैनात किए जाए। उक्त मार्शल स्कूलों द्वारा तैनात किए जाएंगे और लुधियाना पुलिस के ट्रैफिक व पी.सी.आर. अधिकारियों के सहयोग से कार्य करेंगे। उन्हें इस कार्य को करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
इसके साथ ही स्कूल प्रबंधकों को उनके क्षेत्र में कोई अनाधिकृत पार्किंग रोकने, स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ विद्यार्थियों और उनके पैरेंट्स भी ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने, स्कूलों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के अधीन सुरक्षा नियमों पर अमल करने की हिदायत दी गई है जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके तथा स्कूल जोन में होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। बैठक में डी.सी.पी. लॉ एंड ऑर्डर कम ट्रैफिक परमिंदर सिंह भंडाल, ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत कौर पुरेवाल, ए.सी.पी. जतिन बांसल तथा ए.सी.पी. गुरप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।
इन स्कूलों के नुमाइंदों ने लिया भाग
ग्रीनलैंड स्कूल जालंधर बाईपास, सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल सैक्टर 39, रायन इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर, बी.सी.एम. स्कूल सैक्टर 32, सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल साहनेवाल, सचदेवा स्कूल साहनेवाल, ग्रीनलैंड स्कूल दुगरी, सतपाल मित्तल स्कूल दुगरी, बी.सी.एम. स्कूल बसंत एवेन्यू, गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर, सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल सराभा नगर, के.वी.एम. स्कूल सिविल लाइन, डी.ए.वी. स्कूल बी.आर.एस. नगर।
