Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2025 09:05 AM

शिक्षा विभाग ने राज्य के 72 अध्यापकों जिनमें बीपीईओ, सीएचटी, एच.टी और प्राइमरी/एलिमेंट्री
लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग ने राज्य के 72 अध्यापकों जिनमें बीपीईओ, सीएचटी, एच.टी और प्राइमरी/एलिमेंट्री शिक्षक शामिल हैं को फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कु में प्रशिक्षण के लिए भेजने की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है।
एस सी ई आर टी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त तक ई पंजाब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त बारे जारी की गई शर्तों के मुताबिक आवेदक की आयु 30 जून तक 50 वर्ष या उससे कम होने का साथ उसके पास वैध भारतीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है जिसकी वैधता कम से कम मार्च 2026 तक हो।
वहीं कैंडिडेट के खिलाफ कोई भी आपराधिक केस या जांच लंबित नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार को 20 अभिभावकों और 10 पूर्व छात्रों से अनुशंसा पत्र (रिफरेंस) प्राप्त होने चाहिए। जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी। चयन के लिए ऐसीआर, शैक्षिक उपलब्धियां, अवॉर्ड्स, क्वालिटी एजुकेशन हेतु योगदान आदि आधार पर इंटरव्यू और प्रेजेंटेशन भी करवाए जाएंगे।