Edited By Kamini,Updated: 05 Dec, 2025 01:33 PM

आज के समय में ATM कार्ड हर किसी की जरूरत बन गया है।
लुधियाना (तरुण): आज के समय में ATM कार्ड हर किसी की जरूरत बन गया है। वहीं कई नौसरबाज नए-नए तरीकों से लोगों अपना शिकार बना रहे हैं। महानगर के कई ATM के अंदर व बाहर अनजान चेहरे शिकार की राह देख रहे होते है। कार्ड बदलकर पीड़ित का बैंक अकाऊंट खाली करना कोई नई बात नही है। आए दिन बदमाश नौसरबाज रोजाना बैंको व ATM के बाहर कहीं न कहीं लोगों को अपना शिकार बनाते है। कहते है न सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। ऐसा ही न्यू हरगोबिंद नगर के रहने वाले जसपाल सिंह के साथ हुआ। जब नौसरबाजों ने उसका ATM कार्ड बदलकर 80 हजार रुपए का चूना लगा डाला।
पीड़ित जसपाल सिंह ने बताया कि वह एक फैक्टरी में नौकरी करता है। थोड़े-थोड़े रुपए जोड़ कर उसके बैंक अकाऊंट में करीब 1.50 लाख रुपए एकत्रित हुए थे। उसने नया ATM कार्ड अप्लाई किया था। कार्ड आने पर वह ब्राऊन रोड़ स्थित पंजाब नैशनल बैंक के बाहर लगे ATM में अपने कार्ड का नया पिन जनरेट करने के लिए गया। जब वह ATM के भीतर दाखिल हुआ तो पहले से ही 2 लोग मौजुद थे। उसने ATM कार्ड को मशीन में डाला परंतु उसे पासवर्ड बदलना नहीं आता था।
इस बात का नौसरबाजों ने फायदा उठाया और उन्हें पासवर्ड बदलने के लिए बैंक का कार्ड दे दिया। ATM के भीतर वे 2 आरोपी थे। जिसके बाद आरोपियों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए कार्ड को बदल कर अन्य कार्ड उसके हाथ में थमा दिया। जिसके बाद वह मौके से चला गया।
करीब 10 मिनट बाद उसे मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके अकाऊंट से 20 हजार रुपए ATM के जरिए निकाले गए है। रास्ते में उसे अहसास हो गया था कि नौसरबाजों का करनामा है कि उसके अकाऊंट से रुपए निकाले गए है। वह तुरंत बैंक पहुंचा तो पता चला कि नौसरबाजों ने 30-30 हजार रुपए स्वैप मशीन के जरिए भी निकलवाएं है। उसने अपने कार्ड को ब्लॉक करवाया जिस कारण उसके अकाऊंट में पड़े 60 हजार रुपए भी लूटने से बच गए। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने समराला चौंक के निकट एक ATM से 20 हजार रुपए निकलवाए है। नौसरबाजों ने कुल उसके अकाऊंट से 80 हजार रुपए निलवाएं है।
इस संबधी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित के बायन पर केस दर्ज कर लिया गया है। नौसरबाज बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here