Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Jul, 2025 05:57 PM

एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को कम ईंधन की वजह से मंगलवार दोपहर अमृतसर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। फ्लाइट AI-805 को दोपहर 1:30 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया।
अमृतसर: एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को कम ईंधन की वजह से मंगलवार दोपहर अमृतसर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। फ्लाइट AI-805 को दोपहर 1:30 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया। जानकारी के मुताबिक, A320 एयरक्राफ्ट ने मुंबई से सुबह 11 बजे उड़ान भरी थी, जबकि इसकी निर्धारित उड़ान समय सुबह 10:30 था। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्यधिक एयर ट्रैफिक के कारण फ्लाइट को करीब एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने को कहा गया।
दोपहर 12:30 बजे पायलट ने पहली बार देरी की सूचना दी और बताया कि उड़ान करीब 35 मिनट लेट हो सकती है। इसके बाद 1:20 बजे पायलट ने फिर ऐलान किया कि देरी और बढ़ सकती है लेकिन विमान में अब सिर्फ 20 मिनट का ही ईंधन बचा है। सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को तुरंत अमृतसर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया। फिलहाल विमान अमृतसर हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में खड़ा है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन DGCA ने घटना की जांच शुरू कर दी है।