Edited By Kalash,Updated: 03 Jul, 2025 03:58 PM

बीते दिनों अमृतसर की एक महिला द्वारा श्री दुर्ग्याणा तीर्थ परिक्रमा में वीडियो बनाकर और उस पर पंजाबी गीत लगाकर मॉडलिंग वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अमृतसर (आर. गिल): बीते दिनों अमृतसर की एक महिला द्वारा श्री दुर्ग्याणा तीर्थ परिक्रमा में वीडियो बनाकर और उस पर पंजाबी गीत लगाकर मॉडलिंग वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद हिंदू संत समाज के कड़े नोटिस के बाद आज उस महिला ने मंदिर श्री राम बालाजी धाम में संत समाज की मौजूदगी में माफी मांगी।
संत समाज द्वारा इस महिला को 7 दिन तक श्री दुर्ग्याणा तीर्थ पर दो घंटे परिक्रमा की सफाई करने की सजा दी गई और चेतावनी दी गई कि यदि यह महिला सात दिन तक सेवा नहीं करती या फिर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य करती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंदिर श्री राम बालाजी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट घनुपुर काले में जगतगुरु स्वामी श्री अशनील जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री मंकलेश्वर जी, विशाल जी महाराज, संत ध्यान प्रकाश, संत संजीव जी की मौजूदगी में महिला ने लिखित रूप से माफी मांगते हुए कहा कि मेरे से गलती हो गई है, मैं पूरे संत समाज से और जिन्हें भी मेरे कारण ठेस पहुंची है, उनसे माफी मांगती हूं।
इस दौरान मीडिया से मंदिर श्री राम बालाजी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट घनुपुर काले के जगतगुरु स्वामी श्री अशनील जी महाराज ने कहा कि इस महिला ने संत समाज से माफी मांग ली है और संत समाज ने भी उसे माफ कर दिया है। इस महिला को रोजाना 7 दिन तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक श्री दुर्ग्याणा तीर्थ पर परिक्रमा में सफाई करने की सजा दी गई है। उन्होंने महिला को संबोधित करते हुए कहा कि वह इसे सजा न समझे, बल्कि सेवा समझकर परिक्रमा की सेवा करे, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी हरकतों से बाज आए, यदि दोबारा यह गलती हुई या श्री दुर्ग्याणा मंदिर में 7 दिन सफाई की सेवा पूरी नहीं की गई, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंदिर श्री राम बालाजी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट घनुपुर काले के जगतगुरु स्वामी श्री अशनील जी महाराज ने कहा कि इस महिला द्वारा ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का नोटिस दुर्ग्याणा कमेटी को लेना चाहिए था, लेकिन यह काम उन्हें और उनके समान विचारधारा वाले सनातनियों को करना पड़ा। वह तो दुर्ग्याणा कमेटी के अध्यक्ष को अध्यक्ष ही नहीं मानते क्योंकि उनका ध्यान धार्मिक मुद्दों की ओर कम है और कभी कुत्तों पर बयान देते हैं तो कभी आमों के बारे में। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मैं मीडिया का धन्यवाद करता हूं, जिसकी वजह से आज यह माफी मांगी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here