Edited By Kamini,Updated: 27 Aug, 2025 01:24 PM

मां-बेटे के लाखों रुपये के मकान को पुलिस ने पीले पंजों से ध्वस्त कर दिया।
तरनतारन (रमन): पंजाब सरकार द्वारा 'युद्ध नशे विरुद्ध' के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत, जहां पिछले दिनों पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों नशा तस्करों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को ध्वस्त किया है। इसी कड़ी के तहत, तरनतारन जिले के कस्बा चोला साहिब में जेल में बंद नशा तस्कर मां-बेटे के लाखों रुपये के मकान को पुलिस ने पीले पंजों से ध्वस्त कर दिया।
जिले के एसएसपी दीपक पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत जिले में पहले भी कई नशा तस्करों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को ध्वस्त किया जा चुका है। आज, बुधवार को कस्बा चोला साहिब निवासी सुखचैन सिंह उर्फ सोनू और धर्म कौर नामक मां-बेटे के खिलाफ लाखों रुपये के रिहायशी मकान को ध्वस्त किया गया, जिन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि यह मां-बेटे की अवैध संपत्ति थी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं। उन्होंने बताया कि सुखचैन सिंह की पत्नी के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here