Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 11:08 PM

मजीठा रोड स्थित गंडा सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में शराब की हालत में बिजली बोर्ड के जे.ई. द्वारा चलाई गई गोलियों से मारे गए बाइक सवार विक्की की मौत के मामले में थाना सदर की पुलिस ने हत्या आरोपी बिजली बोर्ड के जे.ई. विक्रांत उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर...
अमृतसर (संजीव): मजीठा रोड स्थित गंडा सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में शराब की हालत में बिजली बोर्ड के जे.ई. द्वारा चलाई गई गोलियों से मारे गए बाइक सवार विक्की की मौत के मामले में थाना सदर की पुलिस ने हत्या आरोपी बिजली बोर्ड के जे.ई. विक्रांत उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं दूसरी तरफ मृतक विक्की के शव का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया है।
बता दें कि गंडा सिंह कॉलोनी गली नंबर 2 में रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटाने पर बिजली बोर्ड के जे.ई. विक्रांत की सब्जी विक्रेता के साथ बहस हो गई। इसके बाद जे.ई. विक्रांत ने अपने घर की छत से अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे विक्की के सिर में गोली लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रेहड़ी चालक व एक अन्य राहगीर के पांव में गोली लगी। घटना की जानकारी मिलते ही ए.सी.पी. नार्थ ऋषभ भोला व थाना सदर के इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
ए.सी.पी. नार्थ ऋषभ भोला का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने दर्ज किए गए मामले में मुख्य आरोपी जे.ई. विक्रांत को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं घायल हुए दोनों युवकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।