Edited By Kalash,Updated: 24 Jul, 2025 11:59 AM

बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अमृतसर : अमृतसर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह शहर के व्यस्त इलाके कंपनी गार्डन के पास पुलिस और एक वांटेड अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर सुबह करीब 4:30 बजे कंपनी गार्डन के सामने पुरानी बच्चा वार्ड के पास हुआ। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। गोली लगने के कारण आरोपी की टांग में चोट आई है, जिसे तुरंत इलाज के लिए गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में की गई है, जो स्नैचिंग और फिरौती वसूली जैसे मामलों में वांटेड था।
फिलहाल पुलिस ने कंपनी गार्डन से क्रिस्टल चौक तक आने वाले रूट को बंद कर दिया है और मौके पर जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में लूटपाट और अन्य संगीन अपराधों के मामलों में आरोपियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन विभाग द्वारा दिखाए गए साहस और तेजी से इन कोशिशों को नाकाम किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here