Golden Temple को मिल रही धमकियों के बीच अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Edited By Vatika,Updated: 24 Jul, 2025 12:14 PM

the biggest revelation so far among the threats to the golden temple

श्री दरबार साहिब को लगातार मिल रही धमकी भरी ईमेल्स के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है

अमृतसर: श्री दरबार साहिब को लगातार मिल रही धमकी भरी ईमेल्स के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी ईमेल्स डार्क वेब के जरिए भेजी जा रही हैं, जिससे इनकी ट्रेसिंग बेहद मुश्किल हो गई है। अब तक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को लगभग 10 धमकी भरी ईमेल्स मिल चुकी हैं। धमकियों के बाद SGPC पूरी तरह सतर्क हो गई है। वहीं, पुलिस और साइबर सेल की टीमें भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रियता से जांच कर रही हैं।

क्या है डार्क वेब?
डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा होता है जहां कई कानूनी और गैर-कानूनी गतिविधियां होती हैं।
इंटरनेट का केवल 4% हिस्सा Surface Web होता है, जिसे हम रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं। बाकी 96% हिस्सा Deep Web और Dark Web में आता है।
डार्क वेब तक पहुंचने के लिए विशेष ब्राउज़र जैसे Tor Browser का उपयोग किया जाता है।
यह प्लेटफॉर्म Onion Routing Technology पर काम करता है, जो यूज़र्स की पहचान और आईपी एड्रेस को छुपा देता है। इस कारण, धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करना पुलिस और साइबर एजेंसियों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है।

प्रशासन सतर्क
SGPC के अधिकारियों ने बताया कि वह मामले को लेकर पूरी तरह चौकस हैं और सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ईमेल्स के स्रोत का पता लगाने की कोशिश जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!