Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jul, 2025 09:25 PM

सीमा पार पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध जिला अमृतसर देहाती की पुलिस ने एक बड़ा आप्रेशन किया है, जिसमें राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें लखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह,...
अमृतसर (संजीव) : सीमा पार पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध जिला अमृतसर देहाती की पुलिस ने एक बड़ा आप्रेशन किया है, जिसमें राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें लखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 बोर की 5 व 9 एम.एम. की 3 पिस्तौलें मैग्जीन सहित बरामद की है। फिलहाल सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना घरिंडा की पुलिस ने केस दर्ज कर माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।
एस.एस.पी. देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि इनपुट थी कि आरोपी सीमा पार से ड्रोन के रास्ते हथियारों की एक बड़ी खेप मंगवा कर आगे सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं, जिस पर देहाती पुलिस की स्पेशल टीम ने ट्रैप लगाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी पाकिस्तान से हथियार मंगवा कर आगे उन्हें सप्लाई करने का कारोबार चला रहे थे। फिलहाल सभी से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है और उनके द्वारा सप्लाई किए जाने वाले ठिकानों के साथ-साथ पाकिस्तान में बैठे स्मगलरों के साथ उनके संबंधों को भी खंगाला जा रहा है।