Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 11:52 PM

इस्लामाबाद नीवी आबादी में हुई विक्की की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नरेंद्र कुमार उर्फ गोलू को आज माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी के घर से खून से सैन तेज धार हथियार व मृतक का...
अमृतसर (संजीव): इस्लामाबाद नीवी आबादी में हुई विक्की की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नरेंद्र कुमार उर्फ गोलू को आज माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी के घर से खून से सैन तेज धार हथियार व मृतक का मोबाइल फोन रिकवर किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी नरेंद्र कुमार गोलू की बेटी गौरी व पत्नी पाइना मानसिक तौर पर परेशान थी, विक्की उन्हें कहता था कि वह ज्योतिष विद्या जानता है और उसी से उनका इलाज कर देगा। इसके बाद वह उनके घर पर आना-जाना शुरू हो गया और आरोपी की बेटी गौरी व उसकी पत्नी पाइना पर बुरी निगाह रखता था और उनके साथ अश्लील हरकतें भी करता था। इसी कारण योजनाबंद ढंग से आरोपी नरेंद्र कुमार गोलू उसके बेटे भाविक खन्ना ने मिलकर उसकी हत्या कर डाली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।