Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Jul, 2025 12:59 AM

हिंदू नेता व शिव सेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान बृज मोहन सूरी को अब आंतकियों से बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
अमृतसर (जशन) : हिंदू नेता व शिव सेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान बृज मोहन सूरी को अब आंतकियों से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अबकी बार उन्हें जिस विदेशी नंबर से फोन आया है उसका आगे का कोड अमेरिका का है और उन्हें व्हटसअप काल करने वाले ने कहा कि वो भारत आ चुके है और अब उसे नहीं छोड़ जाएगा। उन्होंनेमंगलवार सुबह एक वीडियो कॉल के माध्यम से शरारती तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ना सिर्फ उनको जान से मारने की धमकी दी है, बल्कि उसके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की भी चेतावनी दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार उनको जान से मारने धमकियां मिल रही थी कि पिछली बार तो उन्हें व्हट्सअप काल के दौरान लाईव हथियार दिखाते हुए बृज मोहन सूरी को शीघ्र ही गोली मारने की धमकी दी गई। बृज मोहन सूरी ने इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को लिखित रूप से शिकायत भेजकर मामले से अवगत करवा दिया है और इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच करवाने तथा परिवार की सुरक्षा की मांग की है। । इस धमकी के बाद से राजनीतिक और सुरक्षा तंत्र में हलचल मच गई है।
दूसरी ओर शिव सेना टकसाली, बजरंग दल व अन्य कई राष्ट्रवादी संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। संगठनों ने एक स्वर में कहा कि देश के सच्चे सेवकों को डराया नहीं जा सकता। वहीं ब्रिज मोहन सूरी ने केंदर सरकार, गृह मंत्रालय और खुफिया एंजेसियों से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करके इसके पीछे देश विरोधी चेहरों को बेनकाब किया जाए।