Edited By Vatika,Updated: 02 Sep, 2025 01:15 PM

पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के मद्देनजर मंगलवार को जिले के...
जालंधर: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के मद्देनजर मंगलवार को जिले के दुकानदारों को आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और अधिक कीमत वसूलने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ दुकानदार बाढ़ का हवाला देकर किराना, सब्जियां, फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं को अधिक कीमत पर बेच रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि ऐसी लूट को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आवश्यक वस्तुओं की उचित दरों पर समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करना सामूहिक जिम्मेदारी है।
डा. अग्रवाल ने खुराक एवं सिविल सप्लाई विभाग को आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कीमतों में अनुचित वृद्धि को रोकने के लिए नियमित तौर पर बाजारों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि इस कठिन समय में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए उचित दरों पर ही सामान बेचें। उन्होंने लोगों को भी आश्वासन दिया कि उनके हितों की रक्षा के लिए कड़ाई से निगरानी की जा रही है।