Edited By Urmila,Updated: 02 Sep, 2025 02:48 PM

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और सतलुज नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नकोदर की विधायक इंद्रजीत कौर मान के साथ गांव आलोवाल का दौरा किया।
जालंधर : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और सतलुज नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नकोदर की विधायक इंद्रजीत कौर मान के साथ गांव आलोवाल का दौरा किया। गांव में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए, उन्होंने जल निकासी के लिए आवश्यक मशीनरी तुरंत लगाने के निर्देश दिए। विधायक और डिप्टी कमिश्नर ने यहां लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि पंजाब सरकार हर स्थिति से पूरी तरह अवगत है और बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि हर स्थिति पर पूरी सतर्कता से नजर रखी जा रही है और प्रशासन की टीमें पहले से ही मैदान में तैनात है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बाढ़ की रोकथाम सहित राहत कार्यों के लिए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है। उन्होंने कहा कि जिले भर में 54 राहत शिविर स्थापित करने के अलावा, आवश्यक मशीनरी, राशन, दवाइयों सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
विधायक एवं डिप्टी कमिश्नर ने फील्ड में तैनात अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए उनसे पूरी लगन व निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाने तथा लोगों को हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम लाल विश्वास बैंस व एनएचएआई के अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here