Edited By Vatika,Updated: 01 Sep, 2025 03:06 PM

लगातार हो रही बारिश ने जालंधर शहर की स्थिति दयनीय बना दी है।
जालंधर: लगातार हो रही बारिश ने जालंधर शहर की स्थिति दयनीय बना दी है। सड़कों से लेकर घरों तक पानी घुस जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई दुकानों और शोरूम में पानी भरने से व्यापारियों को नुक़सान हुआ है। खासकर मॉडल टाउन स्थित बड़े शोरूम, जिनमें बेसमेंट बने हैं, पूरी तरह पानी में डूब गए। वहीं, हादसों का सिलसिला भी थमा नहीं—कहीं गाड़ियां पलट गईं तो कहीं ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात का हर दौर शहर के लिए आफ़त लेकर आता है। नगर निगम की लापरवाही भी सवालों के घेरे में है।

पहले बरसाती सीज़न से पहले नालियों की सफाई और सड़कों से मलबा हटाने के इंतज़ाम किए जाते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह काम पूरी तरह ठप पड़ा है। नतीजा यह हुआ कि पानी निकासी न होने से बरसाती पानी घंटों तक सड़कों पर जमा रहा। टूटी सड़कों पर पैचवर्क तक नहीं करवाया गया, जिससे सड़कों की हालत और भी ख़राब हो गई।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और शहर की सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि बरसात के दिनों में नागरिकों को इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।


