Punjab के इस Highway पर लगा लंबा जाम, परेशानी में लोग, जानें क्यों...
Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2025 09:35 AM

गुस्साए ग्रामीणों और राहगीरों ने हाईवे को जाम कर दिया, जिसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जालंधर (माही): जालंधर–कपूरथला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गांव संगल सोल के पास PRTC बस और पिकअप गाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भयावह हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा थाना मकसूदां के अधीन आने वाले मंड चौकी क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया, जिससे बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

घटना की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां के एसएचओ बिक्रम सिंह और मंड चौकी इंचार्ज जंग बहादुर पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।