Edited By Kamini,Updated: 11 Aug, 2025 03:42 PM

भोगपुर के 2 दिन पहले आए एसएचओ बड़े विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
जालंधल : भोगपुर के 2 दिन पहले आए एसएचओ बड़े विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एसएचओ पर बिना जांच किए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आरोप लगे है। करतारपुर के गांव बुलोवाल के 2 भाईयों सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, गांव में गुरुद्वारा साहिब की पानी की टंकी वापस ना करने पर थाना मुखी भोगपुर द्वारा एक व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज किया गया। इस तरह बिना जांच के एफआईआर दर्ज करने पर गांव बुलोवाल के लोगों द्वारा आज भोगपुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।
इस मामले के विरोध में आज बहुजन समाज पार्टी के हल्का करतारपुर से इंचार्ज एडवोकेट बलविंदर कुमार की अगुवाई में सैंकड़ों लोगों ने थाना भोगपुर के सामने 2 घंटे के लिए धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवंत सिंह बंत कुराला, हरसुलिंदर सिंह प्रधान दोआबा किसान वेलफेयर कमेटी विशेष रूप से मौजूद थे।
पूरा मामला:
गांव बुलोवाल के लोगों ने बतााय कि टंकी के मालिक के नाम पर खरीदी गई टंकी का बिल काटा गया। गांव के कुछ लोगों ने थाना मुखी के राजनीतिक दबाव में आकर पर्चा दर्ज करवा दिया। इसके विरोध में गांव वालों ने आज थाने के एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाने के लिए आदमपुर के डीएसपी कुलवंत सिंह पहुंचे। डीएसपी कुलवंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गांव वासियों से बात कर मामले को शांत करवाकर कार्रवाई करने का आश्वसान दिया। वहीं मामले की गहनता से जांच करने के बाद जल्द उचित कार्रवाई कर दोषियों को सामने लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भोगपुर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए इस मामले में जिस व्यक्ति ने 2 साल पहले यह टंकी अपने पैसों से खरीदी थी, उसके और उसके 3 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने साबित कर दिया है कि पुलिस पूरी तरह राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। पिछले शुक्रवार को थाना प्रभारी राजेश कुमार की शिकायत पर पहले टंकी मालिकों को थाने बुलाया गया और बातचीत के बाद उन्हें शनिवार शाम 4 बजे थाने पेश होने का समय दिया गया। लेकिन हैरानी की बात है कि थाना प्रभारी ने बिना किसी जांच और बिना दूसरे पक्ष की बात सुने शुक्रवार रात ही 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here