Punjab: करोड़ों की धोखाधड़ी में Wanted चीनू  को लेकर आई नई Update

Edited By Vatika,Updated: 04 Aug, 2025 05:16 PM

punjab wanted cheenu

करोड़ों के फ्रॉड केस में वांटेड विकास शर्मा उर्फ चीनू सिर्फ धोखाधड़ी ही नहीं बल्कि गुंडागर्दी के

जालंधर (वरुण): करोड़ों के फ्रॉड केस में वांटेड विकास शर्मा उर्फ चीनू सिर्फ धोखाधड़ी ही नहीं बल्कि गुंडागर्दी के भी तीन तीन केसों में नामजद रहा है। इनमें से दो केसों में तो उसके बेटे भी नामजद रहे हैं जबकि एक केस में विकास शर्मा उर्फ चीनू के खिलाफ असला एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था। एक केस में तो चीनू व उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिल कर पूर्व डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब के घर घुस कर जम कर मारपीट की थी और उनके घर के शीशे तक तोड़ दिए थे। कमिश्नरेट पुलिस के रिकार्ड में विकास शर्मा चीनू के खिलाफ कुल पांच केस दर्ज हैं। 2014 से ही विकास शर्मा उर्फ चीनू राजनीतिक पहुंच होने के कारण दंबगाई पर उतारू हो गया था। यही समय था जब चीनू की आम जिंदगी लग्जरी बन चुकी थी। कई लग्जरी गाड़ियां, प्रापर्टीज़ आदि का चीनू मालिक बन चुका था। हालांकि इतना पैसा उसके पास कहां से आया इस बारे किसी को नहीं पता। सूत्रों की मानें तो अगर चीनू की आय से ज्यादा सम्पति की जांच हो तो कई बड़े खुलासे और काले धंधे सामने आ सकते हैं।

बेटा नहीं मिला तो पूर्व डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब को मारे थे थप्पड़
चीनू, उसके बेटे कार्तिक व अन्य अज्ञात साथियों ने 2020 में गुरू अमरदास नगर के रहने वाले पूर्व डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब के घर तोड़फोड़ की थी। दरअसल कार्तिक और विकास शर्मा उर्फ चीनू पूर्व डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब के बेटे से मिलने आए थे जो कुछ समय पहले ही आस्ट्रेलिया से लौटा था। देर रात 12.30 बजे जब वह उसके घर पहुंचे तो पूर्व डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब ने बेटा घर न होने की बात कही, जिसके बाद उक्त आरोपियों ने पूर्व डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब को ही थप्पड़ जड़ दिए जबकि कार्तिक व चीनू समेत उसके साथियों ने घर के शीशे तोड़ दिए थे।

थाना नं. 1 में चीनू, उसके बेटे कार्तिक और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर नंबर 171, तिथि 19 सितंबर 2020 धारा 452, 341, 427, 149, 294 अधीन केस दर्ज किया गया था। दूसरी एफआईआर विकास शर्मा उर्फ चीनू के खिलाफ थाना 4 में दर्ज हुई थी। इस एफआईआर नंबर 144 तिथि 17 नवंबर 2014 में चीनू के खिलाफ 452, 323, 427, 336, 148, 149 और आर्मस एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज हुई थी। इसी तरह बीजेपी नेता गौरव लुथरा के दफ्तर में घुस कर उससे मारपीट करने के आरोपों में विकास शर्मा चीनू, वंश, अंश समेत अन्यों पर एफ.आई.आर. नंबर 64, तिथि 2 मई 2023 धारा 451, 323, 506, 294 और 149 के अधीन एफ.आई.आर. दर्ज हई थी। हालांकि कई केस ऐसे भी हैं जिसकी शिकायत पर चीनू ने राजनीतिक पहुंच होने का फायदा उठा कर कारवाई नहीं होने दी।


चीनू की मदद कर रहा एक छोटे बैंक का मालिक
सूत्रों ने दावा किया है कि एन.आर.आई. थाने में दर्ज हुए दो फ्रॉड के केसों में पॉश इलाके का बर्गर वाला और एक छोटे बैंक के मालिक ने चीनू को पनाह देने का काम किया। केस की पैरवी भी यही लोग कर रहे हैं जबकि इन लोगों को कई बार एन.आर.आई. थाने के आसपास भी चक्कर लगाते देखा गया। यह वहीं छोटे बैंक का मालिक है, जिसका बैंक काफी समय पहले फ्राड करने के कारण बंद कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि उस फ्रॉड के मामले में भी कहीं न कहीं चीनू का हाथ था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई लेकिन जल्द ही उस फ्रॉड को लेकर भी खुलासा किया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!