Edited By Kalash,Updated: 24 Jul, 2025 12:56 PM

जालंधर देहात के थाना मकसूदां से एक शर्मनाक मामला सामने आया है
जालंधर : जालंधर देहात के थाना मकसूदां से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक ए.एस.आई. का रिश्वत लेते हुए कथित वीडियो वायरल हो गया। वायरल हुई सी.सी.टी.वी. फुटेज में पुलिस अधिकारी एक घर में घुसकर किसी व्यक्ति से पैसे लेते दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित ए.एस.आई. को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी किसी शिकायत की जांच के लिए एक घर गया था, जहां उसने कथित तौर पर मामले को निपटाने के एवज में पैसे मांगे। आरोपी ए.एस.आई. यह भूल गया कि घर में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हैं, और उसी में रिश्वत लेने की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। हालांकि वीडियो करीब 6 दिन पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया। एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए ए.एस.आई. को लाइन हाजिर कर दिया।
एस.एस.पी. ने जानकारी दी कि डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी को जांच सौंपी गई है और सी.सी.टी.वी. फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी परखा जा रहा है कि अधिकारी द्वारा वाकई पैसे लिए गए या नहीं। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल विभागीय जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here