Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jul, 2025 12:57 AM

चोरों द्वारा दकोहा में 3 दुकानों पर हाथ साफ किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदारों में चढ्डा मैडीकल स्टोर, कृष्णा सुपर मार्कीट व सांवरिया कास्मेटिक इत्यादि शामिल हैं।
जालंधर (महेश): चोरों द्वारा दकोहा में 3 दुकानों पर हाथ साफ किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदारों में चढ्डा मैडीकल स्टोर, कृष्णा सुपर मार्कीट व सांवरिया कास्मेटिक इत्यादि शामिल हैं।
इन सभी ने मौके पर पहुंचे थाना रामा मंडी के ए.एस.आई. भजन लाल को पूरी जानकारी दी और बताया कि लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकानों से चोर हजारों रूपए की नकदी तथा अन्य कीमती सामान ले गए हैं। उन्हें इस सबंधी सुबह पता चला। सी.सी.टी. वी. कैमरे में कैद हुए चोरों की गिणती 3 दिखाई दे रही है। दुकानदारों ने जालंधर की पुलिस कमिश्रर से मांग की है कि इलाके में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।