Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jul, 2025 11:48 PM

जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक आरटीआई एक्टिविस्ट को गोली मारने के इरादे से दो युवक एक जिम के बाहर पहुंचे। लेकिन किस्मत ने आरटीआई कार्यकर्ता का साथ दिया – हमलावर की पिस्टल में गोली फंस गई और वारदात टल गई।
जालंधर (सोनू): जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत को गोली मारने के इरादे से दो युवक एक जिम के बाहर पहुंचे। लेकिन किस्मत ने आरटीआई कार्यकर्ता का साथ दिया और हमलावर की पिस्टल में गोली फंस गई और वारदात टल गई।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही युवक ने पिस्टल निकाली और फायर करने की कोशिश की, पिस्टल जाम हो गई। मौके का फायदा उठाकर आरटीआई एक्टिविस्ट फुर्ती से जिम के अंदर भाग गया और खुद को वहां छिपाकर जान बचाई।
घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है, जिसमें हमलावर की घबराहट और असफल प्रयास साफ देखे जा सकते हैं। वारदात की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन-6 की पुलिस, एसीपी मॉडल टाउन और अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। अभी तक हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि आरटीआई एक्टिविस्ट की हाल ही में की गई शिकायतों के चलते कुछ लोगों की नाराजगी हो सकती है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
वहीं सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।



