Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jul, 2025 07:53 PM

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में नियुक्तियां लगातार जारी है।
पंजाब डैस्क : पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में नियुक्तियां लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत आज पंजाब सरकार ने दो और नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपते हुए हलका इंचार्ज के रूप में नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने अमृतसर नार्थ और मजीठा में हल्का इंचार्जों की नियुक्तियां की हैं, जिनमें कर्मजीत सिंह रिंटू को अमृतसर नार्थ व तलबीर सिंह गिल को मजीठा हलके का इंचार्ज नियुक्त किया है। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने की दिशा में उक्त कदम उठाया गया है।
