Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 06:55 PM

भारत के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा स्थित नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे “Kap's Cafe” पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना से जुड़ी एक और बड़ी और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
पंजाब डैस्क : भारत के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा स्थित नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे “Kap's Cafe” पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना से जुड़ी एक और बड़ी और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी अब आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने खुद ली है।
कौन है हरजीत सिंह लाडी?
हरजीत सिंह लाडी, बब्बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़ा एक खतरनाक और कुख्यात आतंकी है, जो लंबे समय से पंजाब पुलिस, NIA और अन्य एजेंसियों को वांटेड है। सूत्रों का कहना है कि वह कनाडा में रहते हुए आतंक फैलाने के लिए स्थानीय गैंगस्टरों और कट्टरपंथी नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर रहा है। लाडी पर पहले भी कई संगीन मामलों में नाम सामने आ चुका है, जिनमें टारगेट किलिंग्स, धमकी भरे वीडियो और फंडिंग के आरोप शामिल हैं।
इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं थी, लेकिन हमले का मकसद साफ तौर पर धमकी देना और डर फैलाना माना जा रहा है। अब जब यह सामने आया है कि हमले के पीछे BKI का हाथ है, तो स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों की चिंता और अधिक बढ़ गई है।वहीं इस घटना के बाद कनाडा की लोकल पुलिस ने जांच को और तेज कर दिया है। वहीं भारत में केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और पंजाब पुलिस भी इस मामले में सतर्क हो गई हैं।
कपिल शर्मा की ओर से अब तक कोई बयान नहीं
कपिल शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो वह पूरी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं। उनका यह कैफे हाल ही में सरी शहर में खोला गया था और इसका उद्घाटन खुद कपिल ने कुछ सप्ताह पहले ही किया था।