Edited By Kamini,Updated: 16 Aug, 2025 02:10 PM

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के छात्रों के लिए अहम खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के छात्रों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, CBSE के एक बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry ID) बनवाना अनिवार्य कर दिया।
गौरतलब है कि, CBSE ने ये फैसला वन सेशन, वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत लिया है। इसका उद्देश्य सारी एकेडेमिक इंफॉर्मेशन को एक ही जगह पर सहेज कर रखना है। APAAR ID एक 12 अंकों का यूनिक डिजिटल नंबर होगा, जिसके जरिए छात्रों की पूरी शैक्षणिक जानकारी एक ही जगह सुरक्षित रहेगी। इसमें स्कूल रिकॉर्ड, मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप से स्टोर होंगे।
इसी के साथ CBSE स्कूलों के सख्त निर्देश दिए हैं कि UDISE+ पोर्टल पर यह सुनिश्चत करें कि कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों की APAAR ID बनाना जरूरी है। वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की APAAR ID बोर्ड परीक्षा के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले तैयार हो जानी चाहिए। इस कदम से छात्रों को भविष्य में अपने सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड आसानी से डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध हो सकेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here