Edited By Vatika,Updated: 22 Aug, 2025 12:19 PM

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो The Great Indian Kapil Show एक बार फिर नेटफ्लिक्स
पंजाब डेस्कः मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो The Great Indian Kapil Show एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर अपने फैंस को हंसाता नजर आ रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को चौंका दिया है।
जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच बहस होती नजर आ रही है। दोनों के आसपास काफी लोग मौजूद हैं, जो उन्हें आपस में झगड़ने से रोक रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में कीकू कहते है, 'Timepass कर रहा हूं?', इस पर कृष्णा भड़कते हुए जवाब देते हैं, 'तो फिर ठीक है, आप कर लो, मुझे कोई दिक्कत नहीं, मैं यहां से चला जाता हूं', इसके बाद कीकू कहते हैं, 'बात ये है कि जब मुझे बुलाया गया है तो मैं अपना हिस्सा पहले खत्म कर लूं', इसके बाद कृष्णा कहते हैं, 'मैं आपको प्यार और इज्जत करता हूं, मैं ऊंची आवाज में बात नहीं करना चाहता', वीडियो के आखिर में कीकू कहते हैं, 'बात ऊंची आवाज की नहीं है, आप इसे गलत तरीके से ले रहे हैं'।

वायरल हो रहा वीडियो शो का सेट का लग रहा है, जहां मौजूद क्रू मेंबर्स दोनों को शांत कराने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि "पंजाब केसरी" नहीं करता।