Edited By Kalash,Updated: 20 Aug, 2025 11:43 AM

अगस्त महीने में सुखना के फ्लड गेट 5वीं दफा खोलने पड़े।
चंडीगढ़ (अधीर रोहाल): पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार सुबह साफ आसमान के बीच चटख धूप थी। दोपहर तक साफ आसमान के बीच बारिश की संभावना नहीं थी। धूप इतनी तेज थी कि कई दिनों बाद पारा 36 डिग्री पार कर चुका था, लेकिन तीन बजे के आसपास मौसम ऐसा बदला कि अचानक काले बादल छा गए। सवा तीन बजे बादलों की गर्जना के साथ उत्तर और दक्षिण के कुछ सैक्टरों में भारी बारिश शुरू हो गई। हालत ये हो गई कि कैचमेंट एरिया में भारी बारिश से सुखना का जलस्तर बढ़ गया और फिर फल्ड गेट खोलने पड़ गए। दोपहर साढ़े चार बजे गेट खोले गए और समाचार लिखे जाने तक एक गेट खुला था। मौसम के इस मिजाज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सैक्टर-30 के मौसम विज्ञान केंद्र में बारिश नहीं हुई, लेकिन सैक्टर-7 डी.ए.वी. स्कूल की आब्जर्वेटरी में 35 मि.मी. बारिश दर्ज हुई। प्रशासन और नगर निगम की ओर से सड़कों से पानी निकालने के लिए तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस माह 5वीं दफा खोले फ्लड गेट
अगस्त महीने में सुखना के फ्लड गेट 5वीं दफा खोलने पड़े। दो रोज पहले रविवार को ही एक गेट खोल जलस्तर सामान्य तक लाया गया था, लेकिन मंगलवार को कैचमेंट एरिया से पौने घंटे में ही इतना पानी आने लगा कि दोनों गेट खोलने पड़ गए। सुखना में पानी इतना जल्दी और भारी मात्रा में आया कि साढ़े चार बजे दोनों गेट 4-4 ईंच तक खोलने पड़े। वहीं, एक गेट साढ़े छह बजे बंद कर दिया, लेकिन कैचमेंट एरिया से लगातार आ रहे पानी को देखते हुए दूसरा गेट 2 ईंच तक देर रात 11 बजे तक भी खुला था।
ऐसे बना लोकल क्लाऊड शहर पर
लोकल क्लाऊड हमेशा एक बेहद थोड़े हिस्से में बनता है। इसके बनने के लिए तापमान, अच्छी नमी और संघनन नाभिक की जरूरत पड़ती है। मंगलवार सुबह से तेज धूप के बाद तापमान 36 डिग्री पार करने के साथ नमी की मात्रा 86 फीसदी थी। पहले से गर्म तापमान में हवा में बढ़ी नमी गर्म होने से हलकी हो वायुमंडल में ऊपर उठी और कम तापमान में नमी ठंडी हुई। नमी ठंडी होने पर जलवाष्प तैयार हुए हुए जो तरल बूंदों में तब्दील हुए। इन तरल बूंदों को वायुमंडल में हमेशा मौजूद रहने वाले संघनन नाभिकों ने बादल में तब्दील कर दिया और फिर ये बादल एक विशेष हिस्से में जमकर बरसे। इस तरह शहर के आधे हिस्से में लोकल क्लाउड फार्मेशन यानी स्थानीय बादल बनने से अचानक भारी बारिश हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here