Edited By Kalash,Updated: 10 Aug, 2025 02:51 PM

आसपास घूम रहे लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी।
चंडीगढ़ (सुशील): एक युवती ने शनिवार को सुखना झील में छलांग लगा दी। यह देखकर पर्यटकों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। गोताखोरों और जवानों ने मौके पर पहुंचकर युवती को झील से बाहर निकाला और सेक्टर-16 के जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती की पहचान सेक्टर-25 निवासी रिंकी के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि युवती ने कूदने से पहले कोई जहरीला पदार्थ खाया था।
युवती के होश में आने के बाद सेक्टर-3 थाना पुलिस इस मामले की जांच करेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह युवती सुखना झील पर बैठी थी। वह अचानक उठी और पानी में कूद गई। आसपास घूम रहे लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया। युवती पानी में डूब रही थी और गोताखोर नाव से युवती के पास पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि युवती ने कूदने से पहले कोई जहरीला पदार्थ खाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here