Edited By Kalash,Updated: 03 Aug, 2025 06:20 PM

पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी क्लीनिकों में व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किया है। इसके बाद अब लोगों को दवाओं की सारी रिपोर्ट व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगी। लोगों को पर्ची या रिपोर्ट के लिए भी क्लीनिक आने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उन्हें सब कुछ व्हाट्सएप पर ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अगर समय पर टैस्ट होंगे तो मरीज दवा लेकर ठीक हो जाएंगे। सी.एम. मान ने कहा कि 880 आम आदमी क्लीनिकों में हर रोज 70 हजार मरीज जांच के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करना और उनका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। पंजाब में कई गांव ऐसे हैं जहां बच्चा पैदा होने से पहले ही खिलौनों की जगह व्हीलचेयर खरीदनी पड़ती है क्योंकि वहां के पानी में रेनियम जैसी धातुएं पाई जाती हैं। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन को इन गांवों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि इन इलाकों में कोई प्रोजेक्ट लाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here