Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2025 02:00 PM

पंजाब में बारिश को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा सहित उत्तरी भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 28 से 30 जुलाई तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के डॉयरेक्टर डॉ. सुरिंदर पाल अनुसार 28 से 30 जुलाई तक पंजाब में मानसून एकदम सक्रिय होगा। कुछ जिलों में हलकी से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार जिला जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, होशियारपुर, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में तेज हवाएं चलने व बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है।