Edited By Urmila,Updated: 08 Aug, 2025 12:20 PM

सेक्टर-32 स्थित गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जी.एम.सी.एच.) में 283 बिस्तरों वाला आपातकालीन और ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हो गया है।
चंडीगढ़ : सेक्टर-32 स्थित गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जी.एम.सी.एच.) में 283 बिस्तरों वाला आपातकालीन और ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हो गया है। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आज सुबह 10 बजे इस ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य सचिव आई.ए.एस. राजीव वर्मा और स्वास्थ्य सचिव अजय चगती भी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने कहा कि यह ट्रॉमा सेंटर 60 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इससे पी.जी.आई. पर बोझ कम होगा। गौरतलब है कि पहले इस ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन 28 जुलाई को होना था, लेकिन राज्यपाल की बिगड़ती सेहत के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आपातकालीन सेवाओं के उद्देश्य से बनाए गए नए ब्लॉक में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here