Edited By Kalash,Updated: 18 Aug, 2025 01:19 PM

रविवार सुबह से ही पूरे शहर में अच्छी बारिश ने छुट्टी को खुशगवार बना दिया।
चंडीगढ़ (अधीर रोहाल): रविवार सुबह से ही पूरे शहर में अच्छी बारिश ने छुट्टी को खुशगवार बना दिया। बारिश के बाद खुशनुमा मौसम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात के 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के बाद दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। सुबह के समय कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद सुखना का जलस्तर 11 बजे 1162.50 पहुंच चुका था। दोपहर में भी कैचमेंट एरिया से लगातार आ रहे पानी की वजह से जलस्तर 1163 के खतरे के निशान के करीब पहुंचा तो 3 बजे के बाद सुखना का एक फ्लड गेट खोलना पड़ा। लगातार डेढ़ घंटे तक 2 ईंच फ्लड गेट खोलकर सुखना का जलस्तर 1161 मीटर तक गिरने के बाद उसे बंद किया गया। वहीं, भारी बारिश की वजह से रॉक गार्डन में एक बड़ा पेड़ गिर गया, लेकिन नुकसान होने से बच गया। ये पुराना पेड़ वॉटरफॉल एरिया में गिरा है।
18, 22 और 23 को भारी बारिश का अलर्ट
सोमवार को भी शहर में दोपहर बाद अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक हलकी बारिश के आसार है, लेकिन 22 और 24 अगस्त को फिर बारिश के कुछ अच्छे स्पैल आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब और साथ लगते पाकिस्तान के ऊपर अप्पर एयर साइक्लोविक सर्कुलेशन की वजह से 18 अगस्त को बारिश की संभावना बताई गई है। फिर बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रैशर एरिया आने वाले दिनों में पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा। इस कारण से नमी उत्तर भारत की ओर पहुंचने पर पड़ोस के पहाड़ी राज्यों के साथ चंडीगढ़ और पंजाब में भी 22 और 23 अगस्त को अच्छी बारिश होगी।
इस बार अगस्त की बारिश तोड़ सकती है रिकार्ड
इस बार पहली जून से 17 अगस्त तक शहर में सामान्य से 136 फीसदी ज्यादा यानी 701 मि.मी. बारिश रिकार्ड हुई है। प्री-मानसून अच्छा बरसने और मानसून की आमद पर 28 जून की शाम से 30 जून के बीच हुई भारी बारिश से जून में 2639 मि.मी. पाती बरसा। जुलाई में मानसून कमजोर होने की वजह से 211 मि.मी. ही बारिश हुई, लेकिन अब अगस्त महीने में अच्छी बारिश हो रही है। आमतौर पर मानसून सीजन में अगस्त के महीने में बारिश कम हो जाती है, लेकिन इस बार पहली अगस्त से लेकर अभी तक 227 मि.मी. पानी बरस चुका है। अगस्त के महीने में चंडीगढ़ के आसपास हो रही अच्छी बारिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसी महीने सुखवा के गेट चौथी बार गेट खोलने पड़े। बाकी, अभी अगस्त के 14 दिन बाकी हैं तो तय है कि इस बार अगस्त की बारिश पूरे मानसून सीजन के सभी महीनों में सबसे ज्यादा दर्ज हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here