Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2025 09:57 AM

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने आज राज्य में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल के साथ लगते 3 जिलों पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार 19 तारीख तक मौसम ऐसा ही रहेगा जबकि अन्य जिलों में मौसम साधारण रहेगा। वहीं पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में 16 और 17 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
वहीं, 18 अगस्त को अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और एसएएस नगर, रूपनगर में मौसम खराब रहेगा और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त को कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।