Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jul, 2025 06:44 PM

पहाड़ों में हो रही भारी बारिश ने पंजाब में भी खतरे की स्थिति पैदा कर दी है। इसी के चलते संगरूर के खनौरी और आस-पास के इलाकों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, भाखड़ा नहर से पानी का रिसाव हो रहा है और यह पानी घग्गर दरिया में जा...
संगरूर: पहाड़ों में हो रही भारी बारिश ने पंजाब में भी खतरे की स्थिति पैदा कर दी है। इसी के चलते संगरूर के खनौरी और आस-पास के इलाकों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, भाखड़ा नहर से पानी का रिसाव हो रहा है और यह पानी घग्गर दरिया में जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, खनौरी क्षेत्र में घग्गर नदी के ऊपर से गुजर रही भाखड़ा नहर के पुल के नीचे से पानी रिस रहा है। अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया, तो यह एक बड़ा संकट बन सकता है क्योंकि घग्गर दरिया में भी बारिश के कारण लगातार जल स्तर बढ़ रहा है।
भाखड़ा नहर हिमाचल से चलकर पंजाब, हरियाणा होते हुए राजस्थान तक जाती है। यह नहर न सिर्फ पंजाब की सिंचाई के लिए जीवन रेखा है, बल्कि दक्षिणी राज्यों के लिए भी एक बड़ा जलस्रोत है। इस नहर में पानी का बहाव काफी तेज़ होता है, और इसके चलते पुल के नीचे हो रही लीकेज किसी भी समय बड़ा हादसा बन सकती है।