जालंधर वासियों को मिलने जा रहा कुछ खास, छप्पड़ पर बनेगा...

Edited By Kamini,Updated: 17 Jul, 2025 01:25 PM

jalandhar residents are going to get something special

स्थानीय लोगों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण की सौगात मिलेगी।

जालंधर : शहर में 100 मरले क्षेत्र में जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। भाई दित्त सिंह नगर में स्थित छप्पर का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए डिजाइन तैयार कर लिया है। योजना के तहत छप्पर को आरसीसी लेंटर से ढंका जाएगा, जिससे नीचे बारिश का पानी संग्रहित होगा। ऊपर के हिस्से को आकर्षक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें लाइटें, बैठने के लिए कुर्सियां, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले और हरियाली की व्यवस्था होगी।

इस सौंदर्यीकरण से लगभग 20 हजार स्थानीय निवासियों को लाभ होगा। लोग यहां सैर, योगा और व्यायाम जैसी गतिविधियां कर सकेंगे। बता दें कि, यह इलाका लंबे समय से बारिश के बाद गंदे पानी के जमाव और मच्छरों के कारण परेशान रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। छप्पर से उठने वाली दुर्गंध और नियमित गंदगी की समस्या से भाई दित्त सिंह नगर, ढञ मोहल्ला, इंद्रप्रस्थ मोहल्ला और बाग कर्म बख्श के लोग विशेष रूप से प्रभावित हैं।

स्थानीय लोगों ने पहले भी नगर निगम के अधिकारियों, कमिश्नर गौतम जैन और आप पार्टी के हलका प्रभारी दिनेश ढल्ल से शिकायत की थी। अब निगम ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक, अगले महीने इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सौंदर्यीकरण से गंदे पानी और मच्छरों की समस्या से राहत मिलेगी। पार्क बनने से कॉलोनी की सुंदरता बढ़ेगी और लोग बेहतर जीवनशैली का आनंद ले सकेंगे। बुजुर्गों का कहना है कि अब उन्हें सैर के लिए दूर प्रताप बाग नहीं जाना पड़ेगा। युवाओं और बच्चों के लिए ओपन जिम और झूले अतिरिक्त आकर्षण होंगे। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद भाई दित्त सिंह नगर एक मॉडल कॉलोनी का रूप ले सकता है, जिससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण की सौगात मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!