Edited By Urmila,Updated: 11 Sep, 2024 03:12 PM
राज्य विजिलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को बठिंडा जिले के गांव किली निहाल सिंह वाला के निवासी मनदीप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
जालंधर/चंडीगढ़: पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला, जिला बठिंडा में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) मलकीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को बठिंडा जिले के गांव किली निहाल सिंह वाला के निवासी मनदीप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्त्ता ने विजिलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ सिंचाई विभाग द्वारा नहरी पानी को दूषित करने के आरोप के तहत उक्त पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त ए.एस.आई. ने इस संबंध में उसके पक्ष में रिपोर्ट पेश करने के बदले 5,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत की मांग को लेकर उसने पुलिस कर्मचारी के साथ हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की, जो उसने विजिलेंस को सौंप दी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here