गुरु साहिब की हजूरी में बेटे को याद कर फूट-फूट कर रोए मूसेवाला के पिता, सामने आई तस्वीरें
Edited By Vatika,Updated: 01 Dec, 2022 01:49 PM

उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे।
पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह आज अमृतसर स्थित गुरुद्वारा साहिब के समागम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान बलकौर सिंह भावुक होते नजर आए, जिसका वीडियो भी सामने आया है। संगत के बीच बैठे बलकौर सिंह बेटे को याद करते हुए रो पड़े। उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे।
वहीं बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर कई सवाल खड़े किए साथ ही उन्होंने सरकार से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले के लिए ईनाम रखने की मांग की है। उनका कहना है कि गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले के लिए सरकार 2 करोड़ का ईनाम रखे और इस ईनाम की राशि वह खुद सरकार को अपनी जेब से देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें अपनी जमीन ही क्यों न बेचनी पड़े वह सरकार को 2 करोड़ रुपए देंगे।
