Edited By Tania pathak,Updated: 01 Jul, 2020 12:03 PM

इस तरह की कार्यवाही उपरांत अब शहर में आम दुकानदार भी कोरोना की जारी हिदायतें की तरफ और ज्यादा ध्यान दे रहे है...
श्री मुक्तसर साहिब (पवन,ऋणी): कोरोना संबंधी जारी हिदायतों की पालना न करने और आज प्रशासन की तरफ से स्थानिय कोटकपूरा रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट और बठिंडा रोड स्थित कुमार हार्डवेयर गैलरी को सील कर दिया। इस संबंधी एसडीएम वीरपाल कौर ने बताया कि कोरोना संबंधी जो हिदायतें प्रशासन ने जारी की उक्त दोनों इसकी पालना नहीं कर रहे थे, जिस कारण इनको अगले निर्देशों तक सील कर दिया गया। इस संबंधी नोटिस जारी करके अदारों से लिखित जवाब भी लिया जाएगा। दोनों बड़े अदारों और इस तरह की कार्यवाही उपरांत अब शहर में आम दुकानदार भी कोरोना की जारी हिदायतें की तरफ और ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।